BreakUp Shayari

जिंदगी में कुछ अच्छा नहीं लगता जब कोई अपना ही अपना दिल तोड़ कर चला जाता है तो Breakup Shayari के माध्यम से हम अपनी अंदरूनी फीलिंग को लोगों के सामने रख सकते हैं जो हो हमारे टूटे दिल का एहसास बयान करता है हमारी पूरी ख्वाहिश अधूरी बनकर रह गई वह बयान भी करता है जिंदगी का खालीपन Breakup Shayari के द्वारा आम लोगों के सामने रख सकते हैं

Breakup Shayari is an incomplete wish statement

कभी दिन बदल जाते हैं, कभी जज्बात बदल जाते हैं, यह इश्क की राहों में जाने कितने रंग बदल जाते हैं

” कितना अजीब है ये ना ! कोई मरता रहता है किसी से बात करने के लिए और किसी ओर को परवाह भी नहीं होती

breakup shayari, feeling sad quotes, broken heart quote

“आंखें जिसके लिए दूरस्थ थी wo इंतजार के लम्हे कभी खत्म ही ना  हो पाई

प्यार दिल में ही रह गया और wo कभी समझ ही ना पाए ”

breakup shayari, heart break shayari

” कुछ कश्तियों को जैसे मुसाफिर नहीं मिल पाता,

वैसे ही कुछ प्यार करने वालों को सच्चे हमसफ़र नहीं मिल पाते

breakup shayari, heart break quotes

” आरजू थी तुम्हें पाने की परंतु सोचा ना था  की वक्त के साथ  तुम भी इतने जल्दी बदल जाओगे

जिस तरह प्यार करने पर शोर नहीं बचता,  वैसे ही दिल टूटने भी आवाज नहीं आती

किसी की आशिकी में इतनी भी ना पड़ जाए, के लबों की नाराजगी भी  भूल जाए

” उम्मीद टूटने पर  एतबार टूट जाता है 

वफाओं  के  मंजल परकहां कोई  किसी का  पहरेदार हो जाता है “

breakup shayari

” तेरी नफरत भरी निगाहों से ज्यादा अच्छे हमें शिकायतें पसंद आती है

जब दिल टूटता है तो होठों की हंसी भी अच्छी नहीं लगती और आंखों की बेरुखी भी गवारा नहीं होती

तन्हाई जब अकेले रोती है जो चोट बहुत गहरी होती हैं

“नहीं मिलता तो सच्चा प्यार नहीं मिलता उम्मीद पर खरा उतरने वाला  दिलदार नहीं होता

” चेहरे तो लाख हसीन मिल जाते हैं life meपर 100 बार जुस्तजू करने पर भी सच्चा प्यार नहीं मिलता