जीवन का हर दिन एक नया अनुभव एक नई भावना और एक नई विचारसरणी को लाता है जीवन हम कितना कुछ करते हैं इतना कुछ पाते हैं, खोते है कभी यादों में दिन भी जाते हैं कभी खुशियां हजार दे जाते हैं कभी-कभी गम के बादल में दिन डूब जाता है तो कभी-कभी उम्मीद से दिल खिल उठता है ऐसे ही अनगिनत हमारे भाव उससे जुड़ी हमारी फिलिंग्स सोच दर्शाने के लिए हम Life Quotes करते हैं जिसके माध्यम से हम दूसरों को अपनी फीलिंग और उससे जुड़ी बातें कर पाए
” कोई आपसे प्यार करेगा और कोई आपसे प्यार नहीं करेगा लेकिन जिंदगी किसी के लिए नहीं रुकेगी “
” कुछ सिखाती , कुछ संवारती है यह जिंदगी हमें बहुत कुछ बताती है “
” मरने से पहले अगर जीना ना सीखा तो क्या सीखा !
मुश्किलों से अगर कुछ ना सीखा तो क्या सीखा ! “
” जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है दर्द में हाथ छूटने लगते हैं और खुशियों में महफिले सजने लगती “
” नजरिया होना चाहिए किसी चीज को परखने का क्योंकि नजर तो अक्सर धोखा देती है..“
उन लोगों की उम्मीद को कभी टूटने मत देना जिसने आपसे उम्मीद लगा के रखी है.
” जब वक्त करवाते लेता है तो सच्चाई के पर्दे जल्दी उतर जाते हैं “
” किसी को नीचा दिखाने के लिए खुद को भगवान मत बनाओ क्योंकि भगवान ने अपने ड्यूटी किसी को नहीं दि “
“ ता उम्र प्यार करने वाला भी कभी अपना नहीं कहलाता और दो पल में छोड़ जानेवाला भी कभी गैर नहीं हो पाता… यह तो सब दिल की बात है जो दिल ही जानती..“
खामोशी का शोर भीतर में सुनाई देता है
” बातों का स्पष्टीकरण मूल्य हमें समझना चाहिए “
जीने का तरीका आना चाहिए और दोस्ती में वफा निभाना आना चाहिए “