Through Motivational Shayari,
we get Motivation to touch the heart. In order to make the best development in any area of life, we need motivation.
In order to do something better in life, to do something decisive and to enhance our abilities, we have to keep positive thinking which we get through motivation.
Through motivation, we also increase the ability to believe in ourselves along with positive thinking which is very useful for the growth of our work
Motivational Shayari increases ability to believe in oneself
” जिसने वक्त का इन्वेस्टमेंट कर लिया उसने कामयाब होने का तरीका ढूंढ लिया “
” अगर वक्त की करवटें हमेशा सही होती , तो कमजोर इंसान कभी सफल ना हो पाते,
इतिहास वही ने रचा है जिस पर जग हमेशा हंसा है “
जब चलना ही नहीं आता था तब सो बार गिरकर भी चलना सीखा,जब चलना आ गया है तो क्यों रुकना सीखे “
कोई तो कुछ भी बोलेगा तुझे अपनी क्षमता ऊपर यकीन होना चाहिए पत्थर मारने से कभी हिमालय तोड़े नहीं जाते.
समय लगता है हर एक चीज को बेहतर बनाने के लिए पूरी मुमकिन कोशिश करनी पड़ती है अपने आप को निखारने में
कल की कामयाबी के लिए आज तपना पड़ेगा ठोकर खाकर मंजिलों का तुझे रास्ता तलाशना होगा “
” मैं खुद से कभी हारा नहीं तो तकदीर से कैसे हार जाओ “
” लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर बार गिर ना पड़ता है, ठोकर खाकर भी मंजिलों का रास्ता तय करना पड़ता है “
” मंजिल भी तुझे मिलेगी और कामयाब भी तू होगा अगर जो तू सच्चा मुसाफिर बन पाया तो किस्मत की राह भी तेरी होगी “
” खुद पर यकीन करोगे पूरी कायनात तुम्हारी बन जाएगी और अगर दूसरों पर यकीन करोगे तो किस्मत भी रूठ जाएंगे “
मन है तो मौका है वरना किसने रोका है
मुमकिन है सब चीज बस तू मेहनत करना सीख
” तकदीर एक मौका सबको देती है जीवन में मेहनत उस मौके को चौंका देती है…“
खुद पर रख इतना भरोसा पूरी कायनात तेरी हो जाएगी
आंधियों से तू लड इतना कि तेरी पहचान निखर जाएगी “
” जीतना और सीखने मैं अंतर समझना सबके बस की बात नहीं जब हमारी कोशिश कामयाब नहीं होती तब हम सीखते हैं और जब कामयाब होती है तब हम जीतते हैं “
” अगर वक्त की सही कीमत करना है तो बोलने में वक्त बर्बाद ना करो पर उस वक्त को काम करने में लगा दो “
” कल की कामयाबी का किस्सा जो तुझे बनना है तो होठों पर शिकवा किए बिना मिले तब चलना है ”
” वक़्त की रफ्तार आदमी को जैसा चलना शिखती है ऐसा कोई सीखा नहीं सकता “
” वक्त हर चीज का जवाब लेकर आता है और वक्त हर चीज को बदलना भी जानता है “
” मनुष्य की सबसे बड़ी ताकत खुद पे विश्वास है…”
खुद पे विश्वास और आगे बढ़ने की प्यास है तो तू खास है “
” खुद पर रख इतना भरोसा पूरी कायनात तेरी हो जाएगी
आंधियों से तू लड इतना कि तेरी पहचान निखर जाएगी “